Welcome Message

कु.  सीमा गुडेसर की स्मृति में 
सीमा मेमोरियल महाविद्यालय की स्थापना 2005
जन्म तिथि 15 दिसम्बर 1983 , पुण्य तिथि- 11 नवम्बर 2002
संदेश
प्रिय विद्यार्थियों 
जैसाकि ज्ञातत्व है कि परबतसर नगर में  ‘‘सीमा मेमोरियल महाविद्यालय ’’ ने शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से नये आयाम स्थापित किये है। महाविद्यालय ने शिक्षा जगत में नवीन आयाम स्थापित कर नगर ही अपितु आसपास के समस्त क्षेत्रों में स्पष्ट छवि के साथ अपने आप को स्थापित किया है । इस सब के लिए धन्यवाद के पात्र है- आप और आपका दिया हुआ सहयोग । 
महाविद्यालय अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में कटिबद्ध है, जिसनें नगर में उच्च शिक्षा की कमी को पूर्णतः दूर करने हेतु प्रयासरत है। इस महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं पिछले 15 वर्षो से पूर्ण शैक्षणिक वातावरण में रहते हुए उच्च शिक्षा के माध्यम से सपनों को परिपूर्ण करने में लगन से क्रियाशील है।
इस महाविद्यालय में आपको सही मागदर्षन मिले तथा आपका सर्वागीण विकास हो,
यही हमारा प्रयास रहेगा। इसके लिए आपसे हम यह आशा  करते हैं कि आप महाविद्यालय में अनुशासित एवं कर्त्तव्यपरायण बनकर रहें जिससें की हम अपने लक्ष्यों व उद्देष्यों की प्राप्ति कर सकें । 
आप के भावी जीवन की सफलता हेतु शुभकामनाओं के साथ शिक्षा एवं रोजगार को समर्पित संस्थान 
।। सीमा मेमोरियल महाविद्यालय परिवार ।।

Our Classes

Sunday - 10:00 Am

Special Classes

Tutor: Jitendra Kumar Verma
Daily - 10:00 Am

Special Classes

Tutor: Pradeep singh
Saturday - 10:00 Am

Special Classes

Tutor: Dr. Bhajan Lal Rollan

Latest News

What Students Says

Our Features

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit, sed do eiusmod tempor

32

Awards

45

Featured Programs

20

Certified Teachers

460

Students